Advertisement
प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव का मतगणना मंगलवार को होगा. पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती बैरिया स्थित बाजार समिति में होगा. इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को मतगणना केंद्र परिसर में तैयारी का पूर्वाभ्यास हुआ. मौके पर डीसी कृपानंद […]
मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव का मतगणना मंगलवार को होगा. पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती बैरिया स्थित बाजार समिति में होगा. इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को मतगणना केंद्र परिसर में तैयारी का पूर्वाभ्यास हुआ.
मौके पर डीसी कृपानंद झा व एसपी मयूर पटेल ने कर्मियों को संबोधित किया. डीसी श्री झा ने कहा कि जिस तरह मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्षपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, उसी तरह मतगणना का कार्य संपन्न हो, इसे सभी कर्मी सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में जो भी कर्मी लगे हैं, वह समय का पूरा ख्याल रखेंगे. जो समय निर्धारित किया गया है, उस समय पर वह केंद्र में पहुंच कर अपना योगदान दें. एसपी मयूर पटेल ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं.
मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने सुरक्षा में लगे पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिया. मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट, डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement