मेदिनीनगर : अपराधी पप्पू पांडेय व सोनू दुबे के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. दोनों मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद है, जबकि कुख्यात अपराधी डबलू सिंह व आलोक पांडेय पर सीसीए के प्रस्ताव को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. पलामू पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है.
इसी के तहत आपराधिक गिरोह का संचालन कर रहे सरगना पर नकेल कसने की व्यापक कार्ययोजना तैयार की गयी है. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में डबलू सिंह व आलोक पांडेय के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है.
डबलू सिंह रांची व आलोक पांडेय दुमका जेल में बंद हैं, लेकिन दोनों जेल में रह कर भी अपराध को बढ़ावा देने में जुटे हैं. इसे देखते हुए सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया था. एसपी ने बताया कि सुजीत सिन्हा, लव सिंह, कुश सिंह, पप्पू पांडेय को दूसरे जेल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही अपराधी दूसरे जेल में शिफ्ट किये जायेंगे.