छतरपुर (पलामू) : नेशनल हाइवे-98 के पड़वा से हरिहरगंज तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. 53 किलोमीटर की दूरी की लागत 58 करोड़ रुपये है. स्थिति यह है कि पहली बारिश में ही कई जगहों पर पथ उखड़ गया है.
इतना ही नहीं, कई जगहों पर गड्ढे भी बन गये हैं. जगह-जगह पर कीचड़ है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह पर तो ऐसा मालूम होता है कि सड़क नहीं, मानो खेत है.
जहां धान रोपने का काम किया जाना है. चौखड़ा के पास स्थिति बदतर है. कई जगहों पर कीचड़ के कारण वाहन फंस जा रहा है, जिससे घंटों एनएच-98 जाम होना आम बात हो गया है. लोगों का कहना है कि गुजरात की कंपनी से काम कराया जा रहा है.
पेटी कांट्रेक्ट पर बिहार के लोगों को काम दिया गया है. स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि द्वारा कई बार संवेदक को गुणवतायुक्त सड़क निर्माण कराने की बात कही गयी, लेकिन आज तक इसका असर नहीं दिखा.