29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हडताल पर रहे बैंककर्मी

मेदिनीनगर. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक के आह्वान पर पलामू के बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. बैंककर्मी गुरुवार को एसबीआइ के कचहरी शाखा के पास जुटे, वहां आंदोलन के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. आंदोलन में शामिल कर्मचारियों ने बताया कि सरकार के स्तर से वार्ता 16 बार विफल हो चुका है. यही कारण है कि […]

मेदिनीनगर. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक के आह्वान पर पलामू के बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. बैंककर्मी गुरुवार को एसबीआइ के कचहरी शाखा के पास जुटे, वहां आंदोलन के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. आंदोलन में शामिल कर्मचारियों ने बताया कि सरकार के स्तर से वार्ता 16 बार विफल हो चुका है. यही कारण है कि 25 प्रतिशत वेतनवृद्धि की मांग को लेकर बैंककर्मियों को हड़ताल पर जाने के लिए विवश होना पड़ा. यह बताया गया कि कर्मियों की यह मांग है कि वेतन में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाये, लेकिन सरकार 11 प्रतिशत वेतनवृद्धि के जिद पर अड़ी हुई है. हड़ताल के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. लगन का मौसम में हड़ताल से लोगों पर इसका व्यापक असर पड़ा. वहीं हड़ताल पर डटे कर्मचारियों का कहना था कि आगे यदि सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ, तो संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकती है. कर्मचारियों ने हड़ताल को पूर्णत: सफल बताया. मौके पर एसबीआइ के आरएम मनीष बख्शी, पारस बैठा, दिवाकर कुमार, रामप्रवेश शर्मा, राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें