मेदिनीनगर. लोक आस्था का महापर्व छठ पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस महापर्व में स्वच्छता,शुद्धता व पवित्रता को बनाये रखने के लिए लोग सक्रिय रहे. छठ व्रतियों की सुविधा व सेवा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग सक्रिय दिखे. छठ घाटों व पहुंच पथ की सफाई व धुलाई से लेकर घाट को सजाने व व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री वितरण करने में सामाजिक संगठनों की सक्रियता देखी गयी. छठ महापर्व के अवसर पर शहर के सभी घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. प्रकाश की समुचित व्यवस्था सभी घाटों पर की गयी थी. हमीदगंज के सूर्य मंदिर घाट की सजावट व प्रकाश की व्यवस्था समाजसेवी जीवन प्रसाद सिंह ने किया था. साहित्य समाज चौक के पास श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, आढत रोड में सुभाषचंद्र बोस ऑगेनाइजेशन, शिवाजी मैदान रोड में शिवाजी क्लब, नावाटोली गुरुद्वारा में स्मृति क्लब, सुभाष चौक के पास आनंद आश्रम, बेलवाटिका पंपू कल रोड में सदभावना क्लब, शिवाला घाट से अग्रसेन भवन तक श्री संकट मोचन दल व जवाहर नवोदय विद्यालय के पास जेलहाता की छात्र कमेटी ने प्रकाश की व्यवस्था की थी. इसके अलावा अस्पताल चौक के पास दुकानदार संघ,सतार सेठ चौक के पास किशोर समाज,कन्नीराम चौक के पास बाल समाज ने स्टॉल लगाकर फल वितरण किया, राजमणि धर्मशाला के पास जय भवानी संघ के बैजनाथ राम गोपी,महेश तिवारी,कल्याण वर्मा, सुनील ठाकुर, आलोक शौंडिक, मोहम्मद नेयाज, सुनील जौहरी, इमामुद्दीन खान, विनोद सोनी, बलदेव साव चौक के पास जय अंबे संघ के किशोर गुप्ता, अनिल गुप्ता, अशोक गुप्ता, सुनील, नीरज, पंकज, मनोज, पलामू प्रमंडलीय शौंडिक मंच के ओमप्रकाश लाल, अमरनाथ जायसवाल, राधेश्यामप्रसाद, रघुनाथ, विनोद, सुनील, संतोष प्रसाद आदि सक्रिय थे. छात्र कमेटी ने जेलहाता व जवाहर नवोदय विद्यालय के पास फल व पूजन सामग्री वितरित किया. इस कार्य में कमेटी के निखिल सिंह, परिमल प्रसुन्न, राजीव चौबे, रुपेश शर्मा, राजेश चौरसिया, विनोद कुमार, रविरंजन, ज्ञान प्रकाश, कुश आदि सक्रिय थे.
व्रतियों की सेवा में सक्रिय रहे कई संगठन
मेदिनीनगर. लोक आस्था का महापर्व छठ पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस महापर्व में स्वच्छता,शुद्धता व पवित्रता को बनाये रखने के लिए लोग सक्रिय रहे. छठ व्रतियों की सुविधा व सेवा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग सक्रिय दिखे. छठ घाटों व पहुंच पथ की सफाई व धुलाई से लेकर घाट को सजाने व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement