10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटक आपसी भाईचारगी को बढ़ाता है

पांडु(पलामू). पांडु प्रखंड के कजरू खुर्द गांव में बाल मंडली ने पांच दिवसीय नाटक की शुरुआत रविवार की रात हुई. उदघाटन प्रमुख अनूप गुप्ता, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पासवान व विद्युत उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष भाई गोविंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर प्रमुख श्री गुप्ता ने कहा कि नाटक का महत्व […]

पांडु(पलामू). पांडु प्रखंड के कजरू खुर्द गांव में बाल मंडली ने पांच दिवसीय नाटक की शुरुआत रविवार की रात हुई. उदघाटन प्रमुख अनूप गुप्ता, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पासवान व विद्युत उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष भाई गोविंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर प्रमुख श्री गुप्ता ने कहा कि नाटक का महत्व आज भी कम नहीं हुआ है. इसके माध्यम से जनता में जो संदेश दिया जाता है, वह सीधे दर्शकों के हृदय में उतर जाता है. प्रेम व भाईचारगी बढ़ाने का माध्यम नाटक है. जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पासवान ने कहा कि स्थानीय कलाकारों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रशंसनीय है. भाईगोविंद सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को सीखने का अवसर मिलता है. स्थानीय कलाकारों को उभरने का मौका मिलता है. निदेशक भोला पांडेय व उपनिदेशक लव कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार को सती माध्वी नाटक का मंचन किया गया, वहीं सोमवार को दुर्योधन वध, मंगलवार को शाही लकड़हारा, बुधवार को गोपीचंद व गुरुवार को अमर सिंह राठौर नाटक का मंचन होगा. कलाकारों में राजू गुप्ता,प्रेमसागर सिंह,मनोज रवि,रौशन सिंह, अजय गुप्ता,विनय रवि आदि के नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें