हैदरनगर : रविवार को पल्स पोलियो अभियान के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी विद्यालयों को खुला रखने का निर्देश दिया है. हैदरनगर के बीपीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 19 जनवरी पोलियो बूथ दिवस है.
अधिकांश बूथ आंगनबाड़ी केंद्र या विद्यालय में हैं. इसे देखते हुए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को रविवार पोलियो बूथ के दिन विद्यालय खुला रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को बीआरसी में आयोजित बैठक में भी सभी विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में जानकारी दी गयी है.