हरिहरगंज : हरिहरगंज स्थित विधायक आवास पर आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में चुनाव तैयारी की समीक्षा की गयी. वहीं आगामी 13 नवंबर को होने वाली नामांकन की तैयारी को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया. साथ ही वक्ताओं ने कहा कि यह चुनाव नहीं चुनौती है. वक्ताओं ने इस चुनाव को चुनौती के रूप में लेते आजसू प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता की जीत के लिए पूरी तरह कमर कस लिया.
बैठक में आजसू के केंद्रीय प्रशिक्षक दिलीप चौधरी, विधायक प्रतिनिधि इरफान शाहिद, हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा, अजीत सिंह, कृष्णा मेहता, विमलेश पाठक, रामजी पासवान, जितेंद्र पासवान, सोनूू जायसवाल, टिंकूू गुप्ता, महताब साहिल, डॉ मनोज कुमार, आलमगीर आलम, महेंद्र यादव, बरन मेहता, इफ्तेखार अहमद, पंचम मेहता, मिथिलेश भुइयां, नसीम अहमद शाह आदि शामिल थे.