19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भीक होकर करें मतदान

मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे. लोग निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता के साथ कार्य शुरू कर दिया गया है. सोमवार को इसे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार झा की अध्यक्षता अंतर्राज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में यह तय किया […]

मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे. लोग निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता के साथ कार्य शुरू कर दिया गया है. सोमवार को इसे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार झा की अध्यक्षता अंतर्राज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में यह तय किया गया कि जिन स्थानों पर पलामू प्रमंडल की सीमा दूसरे राज्यों को छुती है, वहां पर चेकनाका लगाया जायेगा, ताकि आनेजाने वाले वाहन व अन्य लोगों पर नजर रखी जा सके.

आयुक्त श्री झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार व छत्तीसगढ़ के सीमा पर चेकनाका लगे, लेकिन इसके साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि इससे आमजनों को आवागमन के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. बैठक में उग्रवाद पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान यह तय किया गया कि अगर दूसरे राज्यों के अधिकारियों को भी नक्सल गतिविधि से संबंधित कोई भी सूचना मिल रही है, तो तत्काल उसका अदान-प्रदान किया जाये, ताकि ससमय कार्रवाई हो सके.
आयुक्त श्री झा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष नजर रखी जाये. यदि कहीं से भी चुनाव बहिष्कार या चुनाव नहीं करने से संबंधित बातें सामने आ रही है, तो तत्काल उसकी जांच कर कार्रवाई की जाये. क्योंकि ऐसा देखा जाता है कि चुनाव के मौके पर अराजक तत्व द्वारा अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए इस तरह का अफवाह फैलाते हैं.
इसलिए यह जरूरी है कि पलामू प्रमंडल के तीनों जिले के अधिकारी सीमावर्ती जिले के अधिकारियों के संपर्क में रहे और सहयोगात्मक वातावरण बनाकर स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करें. क्योंकि सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सजगता के साथ समन्वय भी जरूरी है. िवधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण कराना हम सभी का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें