छतरपुर (पलामू) : वृद्धापेंशन के भुगतान की मांग को लेकर लाभुकों ने पूर्व सांसद मनोज भुइयां के नेतृत्व में एनएच-98 को छतरपुर में जाम कर दिया. जामकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भुगतान में देरी की जा रही है.
जबकि प्रखंड कार्यालय से लाभुकों की सूची व पैसा भेज दिया गया है. रोड डेढ़ घंटे जाम रहा. बाद में डीएसपी समीर तिर्की, बीडीओ बैजनाथ उरांव, शाखा प्रबंधक एसके सिंह, थाना प्रभारी रामचंद्र महतो जामस्थल पर पहुंच कर यह आश्वासन दिया कि तीन दिनों के अंदर राशि का भुगतान कर दिया जायेगा, तब जाम हटाया गया.
जाम करने वालों में मालती कुंवर, सोनमतिया कुंवर, सूर्यदेव यादव, गीता पासवान, मानमति कुंवर, राजनीतिक दल से पूर्व सांसद मनोज कुमार, मोहम्मद सरताज खां, संतोष गुप्ता, संतोष यादव, सुरेंद्र सिंह, जहीर अंसारी, सागर पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.
वृद्ध महिला की हालत बिगड़ी
जामस्थल पर 70 वर्षीय बेदानी देवी की हालत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जामकर्ताओं ने बताया कि पेंशन की राशि की भुगतान नहीं होने से कई वृद्ध की मौत भी हो गयी है. जिसमें नौडीहा के मानमति देवी के नाम शामिल हैं.