पांडु(पलामू) : पांडु के कजरू खुर्द में सोमवार की रात तेंदुआ घुस गया. तेंदुआ ने पहले श्यामलाल मेहता के बकरी को मार डाला. वहीं प्रदीप साव, सुरेश साव व बौध साव के मवेशी को घायल कर दिया. इसकी खबर गांव में आग की तरह फैली.
ग्रामीणों ने तेंदुआ को घेर लिया, जिसके बाद तेंदुआ ने सुनेद चंद्रवंशी की पत्नी सीमा देवी व मंगर माली पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद बताया जाता है कि ग्रामीणों ने तेंदुआ को घेर कर मार डाला.