टाउन हॉल में केसीसी वितरण शिविर, मंत्री ने कहा
मेदिनीनगर : राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि पलामू में सुखाड़ की स्थिति है. ऐसे में किसानों के लाभ के लिए जो योजना चल रही है, उसका सीधा लाभ जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाना चाहिए.
यदि बिचौलियों के माध्यम से किसानों के हक को मारने का प्रयास किया गया, तो वैसे लोग जो बिचौलियों को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके खिलाफ निगरानी जांच बैठा दी जायेगी.
फिर वैसे लोग मुश्किल में पड़ जायेंगे, इसलिए वह कह रहे हैं कि अभी भी मौका है, पदाधिकारी बिचौलियों पर लगाम लगा लें, अन्यथा वह विजिलेंस जांच बैठा देंगे. वह यह नहीं सुनना चाहते हैं कि कोई भी जरूरतमंद किसान केसीसी से वंचित रह गया.
यदि ऐसी शिकायत उन्हें मिली, तो वह इसकी जांच करा कर वैसे लोगों को दंडित कराने का काम करेंगे, जिनके द्वारा किसानों को वंचित किया गया होगा. मंत्री श्री त्रिपाठी बुधवार को टाउन हॉल में आयोजित केसीसी वितरण शिविर में बोल रहे थे.
इस वर में मंत्री श्री त्रिपाठी ने सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 138 किसानों को करीब 75 लाख रुपये का केसीसी वितरित किया. समारोह की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी ने की. मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि किसान केसीसी के लिए 30 जुलाई तक आवेदन जमा करें. इसकी स्वीकृति दिलायी जायेगी. इस मौके पर बीडीओ जेके मिश्र, बीएओ नवकुमार समदर, विष्णु उरांव, पलामू जिला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, मनोज कुमार, विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी मौजूद थे.