सतबरवा (पलामू) : प्रोजेक्ट हाई स्कूल कसियाडीह परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक लव कुमार दुबे पर ग्रामीणों ने सहायक शिक्षक प्रेमनारायण पांडेय के खिलाफ दर्ज कराये गये मामले को वापस करने का दबाव बनाया. लेकिन मामला अदालत में चला गया, जिसके कारण बैठक में हंगामा होता रहा.
इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वहां बने नवनिर्मित भवन में विद्यार्थियों को शिफ्ट कराया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश साहु, पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, अरुण कुमार, अजय प्रसाद, करमचंद साहु, धनेश्वर राम, अवध प्रसाद, बनवारी साव, सोनू सिकंदर, मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.