विश्रमपुर (पलामू) : गढ़वा रोड स्टेशन पर रेहला कला निवासी मंटू कुमार दीक्षित (23 वर्ष) की मौत शक्तिपुंज एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार गढ़वा रोड स्टेशन पर श्रवण दीक्षित की चाय गुमटी है. मंगलवार की सुबह उनका पुत्र मंटू गढ़वा रोड स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस खड़ी होने पर वह गाड़ी में चाय बेच रहा था़.
सिग्नल मिलते ही ट्रेन खुल गयी. उतरने के क्रम में मंटू का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे ट्रेन से गिरता देख हल्ला मचाया व उसके पास पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी़ सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. युवक का दाह संस्कार स्थानीय कोयल नदी तट पर किया गया़.