मेदिनीनगर : कांग्रेस के नेता सह पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर बुधवार को भाजपा खेमे में देखे गये. अवसर था सांसद वीडी राम के पड़वा दौरे का. इस दौरे में श्री किशोर सांसद वीडी राम के साथ-साथ थे. जहां भी गये वहां सांसद व पूर्व मंत्री श्री किशोर दोनों का स्वागत हुआ. पलामू सांसद वीडी राम श्री किशोर के बहनोई हैं, लेकिन दोनों दो दल में हैं.
लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिला था. लेकिन चुनाव जीतने के बाद यह पहला अवसर था, जब दोनों एक साथ दौरे में थे. इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गयी है.
इसमें बुरा क्या है : सांसद : इस मामले में सांसद वीडी राम ने कहा कि राधाकृष्ण किशोर जी छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे हैं. इस इलाके का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. यह सही है कि दौरे में उनके साथ किशोर जी हैं. इसमें बुरा क्या है? सांसद श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र का विकास हो, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं. इलाके की जो भी समस्या है, उसे वह गांव-गांव जाकर जान रहे हैं. इन समस्याओं को सूचीबद्ध इसे दूर करने का कार्य किया जायेगा.
छतरपुर मेरी कर्मभूमि : किशोर : पूर्व मंत्री सह कांग्रेसी नेता राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र उनकी कर्मभूमि है. इस इलाके का विकास पिछले पांच वर्षो में रुक सा गया है. इलाके के विकास में सांसद का सहयोग अपेक्षित होता है. इसलिए इलाके के समेकित विकास हो इसके लिए वह दौरे में है. ताकि सांसद श्री राम को क्षेत्र की वास्तविक समस्या से अवगत कराया जा सके. उन्होंने कहा कि वह छतरपुर-पाटन विधानसभा क्षेत्र में लगे हुए हैं. उनका चुनाव लड़ना तय है. पर किस दल से लड़ेंगे वह समय बतायेगा. वैसे उन्होंने संकेत दिये कि एक सप्ताह के अंदर कुछ शुभ समाचार भी मिलेगा.
एनडीए के सक्रिय सहयोगी रहे हैं : मनोज सिंह : पलामू भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. पलामू के पांचों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का परचम लहरायेगा. जहां तक कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर का सवाल है, तो वह 2005 से 10 तक एनडीए के सक्रिय सहयोगी रहे हैं. वह भाजपा के नीति से प्रभावित हैं, यदि ऐसा नहीं होता तो वह अपने रिश्तेदार को भाजपा में जाने की सलाह क्यों देते? श्री किशोर भाजपा में शामिल होंगे या नहीं, इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन यह सच है कि इस दौरे में वह साथ हैं.