10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुसैनाबाद : शिक्षिका से छेड़खानी, मुखिया गये जेल

हुसैनाबाद : शिक्षिका के साथ छेड़खानी मामले में हुसैनाबाद प्रखंड के दरूआ बेनी पंचायत की मुखिया व टेटा गांव निवासी धर्मराज सिंह उर्फ बैरिस्टर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी गणेश केवट के अनुसार, टेटा गांव निवासी सह पारा शिक्षिका ममता कुमारी ने मुखिया समेत तीन लोगों के खिलाफ चार दिसंबर […]

हुसैनाबाद : शिक्षिका के साथ छेड़खानी मामले में हुसैनाबाद प्रखंड के दरूआ बेनी पंचायत की मुखिया व टेटा गांव निवासी धर्मराज सिंह उर्फ बैरिस्टर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी गणेश केवट के अनुसार, टेटा गांव निवासी सह पारा शिक्षिका ममता कुमारी ने मुखिया समेत तीन लोगों के खिलाफ चार दिसंबर 2017 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि स्कूल आने-जाने के क्रम में अक्सर मुखिया अश्लील बातें किया करता था.

इसका उन्होंने जब विरोध किया, तो उन्हें परेशान किये जाने लगा. एक दिन मुखिया व उसका भाई शंभु सिंह, और मुखराज सिंह ने रास्ते में रोक कर छेड़खानी की और जेवरात छीन लिये. साथ ही धमकी दी . डीएसपी ने मामले की जांच की. उन्होंने शिक्षिका के आरोप को सही पाया . इसके बाद मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें