सात साल की पुत्री के साथ उपायुक्त व एसपी से मिलने पहुंची सीमा
Advertisement
शादी के बाद नेत्रहीन हुई पत्नी को पति ने घर से निकाला
सात साल की पुत्री के साथ उपायुक्त व एसपी से मिलने पहुंची सीमा गढ़वा : गढ़वा शहर के टंडवा मुहल्ला में रह रही नेत्रहीन सीमा देवी पति से मिले दर्द की दवा ढूंढने के लिए दर-दर भटकने को विवश है़ सीमा देवी की करीब 12 साल पूर्व आंखों के गलत ऑपरेशन होने के कारण नेत्रहीन […]
गढ़वा : गढ़वा शहर के टंडवा मुहल्ला में रह रही नेत्रहीन सीमा देवी पति से मिले दर्द की दवा ढूंढने के लिए दर-दर भटकने को विवश है़ सीमा देवी की करीब 12 साल पूर्व आंखों के गलत ऑपरेशन होने के कारण नेत्रहीन हो गयी है़ं नेत्रहीन होने के बाद उसके पति (छतरपुर पलामू के बगईया निवासी) विजय मिस्त्री ने उसे छोड़ दिया. साथ ही सीमा की गैरहाजिरी में उसने दूसरी शादी भी कर ली़ नेत्रहीन सीमा अपनी सात साल की पुत्री के साथ पहाड़ जैसा जीवन बिताने को लेकर परेशान है़ वह अपने पिता गिरिन्द्र विश्वकर्मा के पास रहकर वर्तमान में किसी तरह जीवन गुजार रही है, लेकिन अपनी बच्ची के भविष्य को लेकर चिंतित है़
सीमा ने बताया कि उसकी शादी विजय के साथ 23 अप्रैल 1998 को हुई थी. शादी के कुछ साल बाद उसने अपने आंखों में जलन रहने एवं आंसू गिरने को लेकर चिकित्सक को दिखाया था़ चिकित्सक द्वारा आंख का गलत ऑपरेशन कर दिये जाने की वजह से वह पूरी तरह से नेत्रहीन हो गयी़ नेत्रहीन होने के बाद पति ने यह कह कर कि अब वह उसके साथ नहीं रह सकता है, उसे मायके पहुंचा दिया और दूसरी शादी कर ली़ सीमा ने बताया कि उसका पति न तो उसे गुजारा भत्ता दे रहा है और न ही सात साल की बच्ची की सुध ले रहा है़ वह आखिर किस तरह से अपना जीवन गुजार पायेगी़
पति ने अपहरण कर केस मैनेज किया
सीमा देवी ने बताया कि उसने गुजारा भत्ता के लिए पति पर न्यायालय में मामला दर्ज किया था़ नोटिस मिलने के बाद उसके पति चार मई को उसके पास आये और जबरन उठाकर छतरपुर के करमा नामक स्था, जो उनकी दूसरी पत्नी का मायका है, वहां ले गये़ उसके बाद वहां अपहरण करके रखा और जान से मारने का दबाव बनाते हुए 14 मई को सीधे गढ़वा न्यायालय लाकर सुलहनामा पर हस्ताक्षर करवा लिया. इसके बाद उसे फिर से कुछ लोगों के सहयोग से अपने घर बगईया लेकर चले गये़ वहां से पांच जून को न्यायालय में लाये और जज के पास अपना मनोनुकूल बयान दिलवा दिया.
बयान पूरा होने के बाद उसे टंडवा मायके में छोड़कर फरार हो गये़ सीमा ने कहा कि वह अपने पति के ऊपर मामला दर्ज करने के लिए जब छतरपुर गयी, तो वहां के थाना प्रभारी ने उनका आवेदन लेने से यह कहकर इनकार कर दिया कि अभी मामला न्यायालय में चल रहा है, वहीं पर इसका निदान होगा़ गढ़वा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर गुरुवार को पहुंची सीमा देवी ने कहा कि उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि वह अब क्या करे़ यदि उसे प्रशासनिक मदद मिलती है, तो वह अपने पति से कुछ गुजारा भत्ता प्राप्त कर जीवन काट लेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement