मेदिनीनगर : चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि झामुमो नेत्री निर्मला तिवारी ने पूजा अर्चना के बाद महायज्ञ का उदघाटन किया. यज्ञ समिति के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया.मुख्य अतिथि श्रीमति तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता है.साथ ही समाज के लोगों को अपने जीवन के कल्याण के लिए सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा व शक्ति मिलती है.
उन्होंने सदग्रंथ श्रीरामचरित मानस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि मानस ऐेसा सदग्रंथ है, जिसके आधार पर चलने से मानव जीवन का उद्देश्य पूरा होता है और विवेकी मनुष्य त्रैयताप दुखों से छुटकारा पाता है. उन्होंने सदग्रंथ श्रीरामचरित मानस को सुखमय जीवन का आधार बताया. झामुमो नेता सुनील तिवारी ने कहा कि कलिकाल में सांसारिक दुखों से छुटकारा पाने का एक अमूल्य उपाय रामकथा है. उदघाटन समारोह के बाद चित्रकुट धाम से पधारे मानस प्रवक्ता डॉ रामगोपाल तिवारी का सारगर्भित प्रवचन शुरू हुआ.