हरिहरगंज : अचानक बारिश, तूफान व ओलावृष्टि के कारण प्रखंड क्षेत्र में तबाही मच गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रभाव रहा. किसानों के फसल बर्बाद हो गये. तेज बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों के खेत में लगी सब्जी, मूंग की फसल को नुकसान हुआ. वहीं तेज आंधी के कारण कई पेड़ टूटकर गिर गये. आम भी बर्बाद हो गया. तेज आंधी से कई लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये और दर्जनों पेड़ जड़ से
Advertisement
खेत में लगी सब्जी, मूंग की फसल को नुकसान
हरिहरगंज : अचानक बारिश, तूफान व ओलावृष्टि के कारण प्रखंड क्षेत्र में तबाही मच गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रभाव रहा. किसानों के फसल बर्बाद हो गये. तेज बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों के खेत में लगी सब्जी, मूंग की फसल को नुकसान हुआ. वहीं तेज आंधी के कारण कई पेड़ टूटकर गिर […]
उखड़ गये.
प्रखंड के अररूआ कला, चरकेडिया, विशुनपुर, पीपरा, खाप कटैया, कोशडिहरा सहित कई गांवों में किसानों की लगी फसल नष्ट हो गयी. इस आपदा से प्रभावित किसानों ने मुआवजा की मांग की है. किसानों का कहना है कि बारिश, तूफान व ओलावृष्टि ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. किसान अभय कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, बुधन सिंह यादव, गोपाल यादव, विनोद सिंह, अरविंद पासवान, गोविंद यादव, गिरिजा सिंह, रामविलास यादव, श्याम उदित पासवान, अरविंद पांडेय आदि ने बताया कि मूंग की पहली फसल टूटने ही वाली थी.
फसल नष्ट होने से किसान मायूस हैं. मुखिया रेणु देवी, पंसस रामजी पासवान, कृषक मित्र सुशील कुमार सिंह, विनोद पासवान ने प्रभावित गांव के किसानों की फसल की हुई क्षति का आंकलन किया. प्रभावित किसानों ने क्षतिपूर्ति के लिए प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. इस संबंध में सीओ विजय हेम्राज खलखो ने बताया कि ओलावृष्टि, बारिश व तूफान में जो नुकसान हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है. उसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को दी जायेगी. प्रयास किया जायेगा कि प्रभावित लोगों को क्षतिपूर्ति की राशि मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement