27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का निराकरण होगा

सतबरवा (पलामू) : प्रखंड कार्यालय परिसर में अधिकार शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत विभिन्न विभाग के स्टॉल लगा कर लोगों को मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा, समाज कल्याण, निर्मल भारत, आजीविका मिशन आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर में आरएसवीवाइ, जॉब कार्ड, विधवा व विकलांग व वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन […]

सतबरवा (पलामू) : प्रखंड कार्यालय परिसर में अधिकार शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत विभिन्न विभाग के स्टॉल लगा कर लोगों को मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा, समाज कल्याण, निर्मल भारत, आजीविका मिशन आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर में आरएसवीवाइ, जॉब कार्ड, विधवा व विकलांग व वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन लिया गया.

बीडीओ प्रताप टोप्पो ने कहा कि शिविर का उद्देश्य योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ जनता की समस्याओं का अधिक से अधिक निबटारा करना है. मौके पर दिलीप कुमार, राकेश झा, वीरेंद्र कुमार, शिवशंकर प्रसाद, बीडी सिंह, विद्यावती अखौरी सहित कई लोग मौजूद थे.

पांकी. पांकी प्रमुख तरन्नुम शाही की अध्यक्षता में अधिकार शिविर लगाया गया. शिविर में जॉब कार्ड बनाने के लिए, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन आदि के लिए आवेदन लिया गया. वहीं लोगों को कई जानकारी भी दी गयी. मौके पर संजीव भगत, प्रमोद जायसवाल, धनंजय, भोला राम, उर्मिला देवी, प्रमिला देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

तरहसी. तरहसी में अधिकार शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ संतोष प्रसाद गुप्ता ने कहा कि योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचायी जाये. इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है. योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है. शिविर में मनरेगा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभाग के स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर रामकेश्वर राम, खुर्शीद अनवर, रजनी सिंह, रामयाद विश्वकर्मा, प्रवीण साव, प्रयाग, रामकेश्वर राम, विजय प्रसाद, प्रणव कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

हरिहरगंज. प्रखंड कार्यालय परिसर में अधिकार शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ प्रभाकर ओझा मौजूद थे. अधिकार शिविर में मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा आवास, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि के आवेदन लिये गये. वहीं लोगों को कई जानकारी भी दी गयी. बताया गया कि सरकार द्वारा जो योजनाएं संचालित हो रही है, उसकी जानकारी रखें, तभी उसका पूरा लाभ लोगों तक पहुंच सकेगा. मौके पर प्रमुख सीताराम पासवान, कल्याण पदाधिकारी जय सिंह सांसी, बीपीओ सन्नी गुप्ता, रोजगार सेवक सुनील कुमार, संजीत कुमार, रिंकू चौधरी, मुखिया रघुनंदन झा, अवधेश मेहता, सुरेश चौधरी, अरविंद पासवान, गुप्ता पासवान सहित कई लोग मौजूद थे. शिविर में कल्याण विभाग द्वारा साइकिल का वितरण किया गया. मनरेगा के तहत इएफएमएस द्वारा उत्पन्न समस्या से अवगत कराया. पीएनबी सुल्तानी शाखा द्वारा इंदिरा आवास के लाभुकों को समस्या सुनायी गयी. बीडीओ ने सभी मामले का निष्पादन करने की बात कही. उधर पीपरा म भी अधिकार शिविर लगा, इसमें बीडीओ विजय कुमार ने शिविर आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें