Advertisement
झारखंड : इनामी माओवादी अभिजीत यादव की एक करोड़ की संपत्ति जब्त
मेदिनीनगर/नौडीहा : माओवादी व अन्य उग्रवादी संगठनों पर नकेल कसने के लिए पलामू पुलिस ने व्यापक रणनीति तैयार की है. इसके तहत अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही माओवादियों के बड़े नेताओं द्वारा जो लेवी के पैसे से धन-संपत्ति अर्जित की है, उसे भी जब्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को […]
मेदिनीनगर/नौडीहा : माओवादी व अन्य उग्रवादी संगठनों पर नकेल कसने के लिए पलामू पुलिस ने व्यापक रणनीति तैयार की है. इसके तहत अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही माओवादियों के बड़े नेताओं द्वारा जो लेवी के पैसे से धन-संपत्ति अर्जित की है, उसे भी जब्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पलामू पुलिस ने माओवादी के सबजोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ बनवारी, उर्फ महावीर की संपत्ति जब्त कर ली है. जिन संपत्तियों को विभिन्न स्थानों पर जब्त की गयी है, उसकी बाजार में अनुमानित मूल्य एक करोड़, तीन लाख, 41 हजार रुपये बतायी गयी है.
पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि यह माओवाद के विरुद्ध यह निर्णायक कार्रवाई है. भविष्य में भी लेवी से अर्जित संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी. मालूम हो कि इसके पूर्व पलामू पुलिस द्वारा कुंदन यादव की संपत्ति जब्त की थी. शुक्रवार को अभिजीत यादव की जो संपत्ति जब्त की गयी है, वह छतरपुर थाना क्षेत्र के बारा, रामगढ़, नौडीहा थाना क्षेत्र के नावाटांड़, सदर थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर निमिया, बैरिया स्थानों पर उसकी जमीन थी.
नक्सली कुंदन यादव की संपत्ति भी पलामू पुलिस जब्त कर चुकी है
जब्त चल-अचल संपत्ति का ब्योरा
छतरपुर के बारा व रामगढ़ में मिला कर 7.75 डिसमिल जमीन थी, जिसका बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपये, नौडीहा के नावाटांड़, मेदिनीनगर के निमिया व बैरिया में कुल मिला कर 15 डिसमील जमीन है, जिसका बाजार मूल्य 83 लाख रुपये आंकी गयी है. वनांचल ग्रामीण बैंक में अभिजीत के खाते में 41 हजार रुपये था, जिसे भी सीज कर लिया गया है.
एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. टीपीसी के उग्रवादी आक्रमण व नेपाली की भी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा कालिका, रमण, नवीन आदि उग्रवादियो की भी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई होगी, इसे लेकर प्रक्रिया शुरू है. इसे लेकर सूची तैयार कर ली गयी है.
पत्नी के नाम थी जमीन
एसपी श्री माहथा ने बताया कि अभिजीत यादव के नाम कुल 23 डिस्मील जमीन थी, जिसे पत्नी गीता देवी के नाम पर खरीदी गयी है. इसके अलावा वनांचल ग्रामीण बैंक नौडीहाबाजार में खाते को भी सील कर दिया गया है. अभिजीत यादव पांच लाख का इनामी उग्रवादी है. अभियान में छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी विमलेश त्रिपाठी, सदर सीओ शिवशंकर पांडेय आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement