28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

11 घायल, पांच की हालत गंभीर, विश्रामपुर सोरडीहा में हुई घटना

विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर-पांडु मुख्य पथ पर सोरडीहा गांव के पास ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के चक्कर में कमांडर जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें चालक सहित दो लोगो की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हैं. इसमें पांच लोग की स्थिति गंभीर है. घटना देर शाम 7:30 बजे की है. कमांडर जीप रेहला […]

विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर-पांडु मुख्य पथ पर सोरडीहा गांव के पास ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के चक्कर में कमांडर जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें चालक सहित दो लोगो की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हैं. इसमें पांच लोग की स्थिति गंभीर है. घटना देर शाम 7:30 बजे की है. कमांडर जीप रेहला की ओर से आ रही थी. सोरडीहा पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के दौरान कमांडर जीप ट्रैक्टर के बगल से टकरा गयी. कमांडर जीप तेज रफ्तार में थी,

इसलिये ट्रैक्टर से टकराते ही वह तीन-चार पलटी खाते हुए खाई में चली गयी. इससे कमांडर में सवार दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों को तत्काल विश्रामपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां चालक (45) व कैलाश चौधरी (65) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. चालक की पहचान नहीं हो पायी है. इसमें पांच गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.

गंभीर रूप से घायलों में भोला चौधरी, कमेशवर चौधरी, विष्णु चौधरी, बचनु चौधरी,संतोष चौधरी व रमेश चौधरी का नाम शामिल है. घायलों में आरती कुमारी,सोनम कुमारी,बिक्की कुमार,ललिता कुमारी आदि है. कमांडर जीप गढ़वा जिला के फरठिया से नावाबजार थाना क्षेत्र के कुम्भी कला जा रही थी.जीप में सवार सभी लोग बाराती थे. बारात कुम्भी कला निवासी राजा चौधरी के घर जानी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें