मेदिनीनगर : कोचिंग में पढ़ने के दौरान मुलाकात हुई, फिर प्यार. समाज व घरवालों के विरोध के बाद भी अपने प्यार को पाने की ही जिद थी. इसमें रेणु सागर तो जीत गयी, उसने जिससे प्यार किया था, उससे शादी भी हो गयी. लेकिन अब वह प्रताड़ित हो रही है. पहले प्यार के लिए और अब हक के लिए. रेणु सागर लड़ रही है. यह मामला मेदिनीनगर का है.
महिला थाना में रेणु सागर ने अपने पति रोहित सिंह, ससुर विश्वजीतराज चौहान सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पर कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसे लेकर उसने पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी रविकांत धान से मुलाकात की, अपनी आपबीती बतायी, उसके बाद डीआइजी श्री धान ने इस मामले में कार्रवाई क रने को कहा. पुलिस ने इस मामले में रेणु के पति रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो, इसके लिए रेणु सागर ने पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. इससे संबंधित मामला महिला थाना में दर्ज किया गया है.