हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सरसोत पंचायत के पथरा समेकित विकास केंद्र में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरसोत में पुलिस पिकेट व ओपी खुलने के बाद इस क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है. सरसोत को प्रखंड का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं.
Advertisement
क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्प : विधायक
हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सरसोत पंचायत के पथरा समेकित विकास केंद्र में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरसोत में पुलिस पिकेट व ओपी खुलने के […]
हरिहरगंज प्रखंड के ढकचा, सलैया, खडगपुर, सरसोत सहित कुछ अन्य पंचायत को जोड़कर प्रखंड का निर्माण कराने का प्रयास करूंगा. सरसोत के पथरा में समेकित विकास केंद्र खुलने से प्रत्येक बुधवार को केंद्र में ब्लॉक, अंचल के कर्मी बैठते है. अब इस क्षेत्र के लोगों को कोई काम के लिए हरिहरगंज ब्लॉक जाने की जरूरत नहीं है. सरसोत पंचायत का चहुंमुखी विकास होगा. पंचायत में विधायक कोटा से शौचालय का निर्माण होगा, कोई भी घर शौचालय विहीन नहीं रहेगा. उन्होंने सभी लोगों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाकर खुले में शौच नहीं करने की बात कही.
विधायक ने सरसोत के ग्रामीणो को भूत-प्रेत के गलतफहमी में नहीं पड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए वे जागरूकता अभियान चलायेंगे. बीडीओ सुलेमान मुंडारी ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. गोपाल प्रसाद, बीसीओ अभय कुमार सिंह, ओपी प्रभारी अखिलेश यादव, एसएम जयप्रकाश सिंह, अंचल निरीक्षक नदीम अहमद, हरिहरगंज पश्चिमी जिला पार्षद आशा देवी, मुखिया शारो देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
होली मिलन समारोह
लातेहार. महिला पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement