बारालोटा. सीपीआइ का शाखा सम्मेलन, जिला सचिव ने कहा
Advertisement
कॉरपोरेट घरानों पर मेहरबान है सरकार
बारालोटा. सीपीआइ का शाखा सम्मेलन, जिला सचिव ने कहा मेदिनीनगर : शनिवार को सदर प्रखंड के बारालोटा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शाखा सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता कमला देवी ने की. पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने सम्मेलन का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि आमलोगों की समस्याओं को लेकर सीपीआइ मुखर होकर आंदोलन […]
मेदिनीनगर : शनिवार को सदर प्रखंड के बारालोटा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शाखा सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता कमला देवी ने की. पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने सम्मेलन का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि आमलोगों की समस्याओं को लेकर सीपीआइ मुखर होकर आंदोलन कर रही है. जरूरत है लोगों को सीपीआइ के आंदोलन की गति को तेज करने में अपना समर्थन व सहयोग देने की.
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार गरीबों के दर्द को दूर करने की बजाये कॉरपोरेट घरानों पर ही मेहरबान है.
सरकार वैसी नीति तैयार कर रही है, जिसका सीधा लाभ कॉरपोरेट घरानों को मिल सके. सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम आदमी परेशान है. आम जनता की गाढ़ी कमाई लूट की जा रही है और सरकार द्वारा विकास का झूठा ढोल पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत व धारदार बनाया जा रहा है, ताकि आमजनों से जुड़ी समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज किया जा सके. नौजवान संघ के जिला सचिव चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नौजवानों को छलने का काम कर रहे हैं.
वहीं, राज्य सरकार दोहरी नियोजन नीति लागू कर अपने राज्य में ही फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है. सरकार की इस नीति से युवाओं में आक्रोश है. सम्मेलन में मृत्युंजय तिवारी को बारालोटा शाखा का सचिव, सविता देवी व करीमन भुइयां को सहायक सचिव बनाया गया. मौके पर गोपाल उपाध्याय, सत्यनाराण तिवारी, गुडी देवी, सोनी कुंवर, वीरेंद्र तिवारी, अशोक कुमार, रवि लकड़ा, राकेश टोप्पो, भास्कर, आलोक तिवारी, जनार्दन तिवारी, संजीत पांडेय, धनंजय तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement