19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन : प्रमुख

हरिहरगंज : पीपरा प्रखंड विकास के मामले में आज भी काफी पीछे रह गया है. शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, सिंचाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से इस प्रखंड के कई गांव वंचित है. दमवा से तेन्दुई तक सड़क इस प्रखंड के लिए महत्वपूर्ण है, इस सड़क को लाइफ लाइन माना जाता है. लेकिन इस सड़क की […]

हरिहरगंज : पीपरा प्रखंड विकास के मामले में आज भी काफी पीछे रह गया है. शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, सिंचाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से इस प्रखंड के कई गांव वंचित है. दमवा से तेन्दुई तक सड़क इस प्रखंड के लिए महत्वपूर्ण है, इस सड़क को लाइफ लाइन माना जाता है. लेकिन इस सड़क की हालत काफी खराब है. सड़क जर्जर होने से करीब 30 गांव के लोगों पर इसका असर पड़ रहा है.
इस मामले को लेकर प्रमुख संध्या देवी ने कहा कि सड़क निर्माण कराने की मांग कई बार की गयी है. लेकिन अब तक इस सड़क की निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. इस कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सड़क का निर्माण पूरा नहीं कराया गया तो वह जनता के साथ आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगी. इधर समाजसेवी मोहन गुप्ता ने कहा कि गांवों में चिकित्सा की स्थिति भी काफी खराब है.
मामूली तबीयत खराब होने के बाद उन्हें काफी पैसे खर्च कर हरिहरगंज आकर इलाज कराना पड़ता है. जो भी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी इस इलाके में आते हैं तो विकास कराने का भरोसा दिलाते हैं. लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता है. यही कारण है कि आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी पीपरा प्रखंड विकास के मामले में पीछे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें