पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने उद्योग मेला के बाद अब फूड फेस्टिवल का आयोजन करने का निर्णय लिया है. तय किया गया है कि यह आयोजन तीन दिवसीय होगा जो 23 से 25 दिसंबर तक चलेगा. यह निर्णय रविवार को चेंबर अॉफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज की बैठक में ली गयी. इसकी अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष आनंद शंकर ने की. इसके लिए प्रोजेक्ट चेयरमैन रंजीत मिश्रा व राकेश कुमार को बनाया गया है. तय किया गया कि चेंबर की अगली बैठक में इस आयोजन की रूप रेखा तैयार की जायेगी.
फूड फेस्टिवल का आयोजन के लिए पुलिस स्टेडियम को उपयुक्त माना गया है. क्योंकि सुरक्षा के साथ-साथ यह स्टेडियम शहर के बींचोबीच है. लोग यहां आसानी से पहुंच सकते है. स्टेडियम में फूड फेस्टिवल हो, इसके लिए पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा से मिलने का निर्णय लिया गया. उनके स्वीकृति मिलने के बाद स्थल को अंतिम रूप दिया जायेगा. बैठक में चेंबर अध्यक्ष श्री शंकर ने कहा कि पलामू में बेहतर माहौल तैयार हो, इसके लिए इस तरह का आयोजन जरूरी है. पूर्व में जब चेंबर ने उद्योग मेला लगाया था, तो उस समय और अब की परिस्थितियों में काफी अंतर आया है. उद्योग मेला के आयोजन से पलामू की नकारात्मक छवि को बदलने की कोशिश की गयी थी. अब जब पलामू में बदलाव हो रहा है, तो ऐसे में यह जरूरी है कि छुट्टियों के मौसम में कुछ ऐसे आयोजन हो जहां लोग आकर अपना समय गुजारें और आयोजन में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित कराये. पलामू के बेहतर छवि गढ़ना और यहां के लोगों को सांस्कृतिक व मनोरंजन के दृष्टि से बेहतर आयोजन करना भी चेंबर का लक्ष्य रहा है. बैठक में बताया गया कि फूड फेस्टिवल में राजस्थान, पंजाब के व्यंजन के साथ-साथ वाराणसी के मिश्राबू और बिहार के गया के तिलकुट तक रहेगा. फूड फेस्टिवल का आयोजन हो इसका प्रस्ताव सचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल ने लाया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.बैठक में झारखंड फेडरेशन अॉफ चेंबर के उपाध्यक्ष निलेश चंद्रा, प्रदीप कुमार अग्रवाल, राजदेव उपाध्याय, अरविंद गुप्ता, राजहंस अग्रवाल, पंकज जायसवाल, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, फिरोज अंसारी, बद्रीनारायण अग्रवाल, किरण अग्रवाल, विजय ओझा, मंगल सिंह, रोहित सिंह, अभय वर्मा, राजेश कुमार, सुधांशु शेखर राघवेंद्र नारायण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.