जिसमें योग्यता के आधार पर सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनः अध्यक्ष मुन्ना पासवान को चुना गया. जबकि उपाध्यक्ष सीता कुंवर को चयन किया गया. वही मुखिया रिणु देवी ने कहा कि विद्यालय का संचालन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें और मध्याह्न भोजन योजना गुणवत्तापूर्ण, पठन- पाठन सुनिश्चित कराने में सभी को अहम भूमिका अदा करने का आह्वान किया.
मौके पर प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि जमुना कुमार रवि, मुखिया पति अरविंद पासवान, वार्ड सदस्य चंदा देवी, एसएमसी सदस्य गोपाल प्रसाद गुप्ता, शम्भू सिंह, अमित कुमार, गिरवर चौधरी, पुष्पा देवी, संगीता देवी, कमला देवी, गिरवर चौधरी, सुरेंद्र राम के अलावे दिनेश पासवान, डीलर इंद्रदेव राम, शिवनाथ चौधरी सहित कई लोग शामिल थे.