हैदरनगर: उगा हो सूरुज देव भइल अरगिया के बेर… आदि छठ के मनमोहक गीतों से हैदरनगर बाजार समेत संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान है. इस मौके पर बुधवार को सभी छठ घाटों पर प्रकाश व साज सज्जा के इंतेजाम में कलबों व स्वयं सेवी जुटे हैं. हैदरनगर सदा बह नदी स्थित मुख्य छठ घाट पर विजेता क्लब के सदस्यों ने विभिन्न झांकी के अलावा स्वच्छता पर विशेष झांकी प्रस्तुत की है. वहीं हैदरनगर के सदाबह नदी स्थित कोइरी मुहल्ला व भाई बिगहा गांव की साफ सफाई व सजावट भी की गया है.
कुकही नदी स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण की सफाई व लाईट की व्यवस्था छठ पूजा समिति ने किया है. छठ महापर्व को लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. हैदरनगर बाजार में बुधवार को सिर्फ पूजा सामग्रियों की ही दुकानें हैं. फल, सब्जी, नारियल व अन्य सामान जो पूजा में उपयोग होते हैं, उनकी दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है.
हैदरनगर रेलवे गुमटी से छठ धाट तक सभी पथों को बिल्कुल साफ सुथरा कर दिया गया है. विजेता क्लब ने पथों के बीच बीच में लोगों से स्वच्छ रखने का आग्रह पोस्टरों के माध्यम से किया गया है. छठ के मद्देनजर हैदरनगर थाना पुलिस ने भी गश्त तेज कर दी है. थाना प्रभारी नागेश्वर रजक ने बताया कि सभी छठ घाटों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. हैदरनगर के जिप सदस्य सच्चिदानंद सिंह उर्फ सतया सिंह ने बताया कि वह छठ महापर्व के मौके पर प्रखंड के सभी छठ घाटों पर पहुंचक र छठ मइया का आशीर्वाद लेंगे. पंसा गांव में समाजसेवी उपेंद्र सिंह द्वारा करोड़ की लागत से निर्मित सूर्य मंदिर व आस पास सफाई व साज सज्जा की व्यवस्था की गयी है.
छठव्रतियों के बीच साड़ी का वितरण : हुसैनाबाद. हुसैनाबाद शहर के एपीजे अब्दुल कलाम फैंस युथ क्लब के अध्यक्ष व समाज सेवी शेर अली के सौजन्य से 50 छठव्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. इसकी अध्यक्षता क्लब के प्रभारी जुल्फिकार अली ने किया. इस वितरण समारोह को संबोधित करते हुए क्लब के सचिव सैयद मुश्वी रजा ने कहा कि चार दिवसीय छठव्रत अनुष्ठान पर प्रकाश डालते हुए लोगों से जात व पात की विचारधारा से ऊपर उठकर सामाजिक समता व समरसता के रूप में छठव्रत को मनाने का आह्वान किया. गरीब महिलाओं के बीच इस पर्व में साड़ी देना पुण्य का काम होता है. क्लब के अध्यक्ष ने जात-पात से ऊपर उठकर जो यह पुनित कार्य किया है, वह काफी सराहनीय है. मौके पर क्लब के संरक्षक एजाज हुसैन ,अशोक कश्यप ,वकील राज, विक्टर हुसैन ,मोहम्मद मजहर ,चिंटू खान समेत क्लब के कई सदस्य मौजूद थे.