अंधकार पर प्रकाश के विजय का प्रतीक दीपावली जीवन में खुशहाली लेकर आता है. इस पर्व के संदेश को आत्मसात करते हुए समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने के लिए काम करना चाहिए. दीपावली जीवन में प्रकाश फैलाने का पर्व है. यदि हम सभी दूसरों के जीवन में खुशी लाने का प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से अपने जीवन में भी खुशियां आयेगी. दीपावली का पर्व यह संदेश देता है कि जिस तरह दीया जलाने के बाद प्रकाश फैलता है और अंधेरा दूर हो जाता है.
उसी तरह समाज के वैसे लोगों जिनके जीवन में अंधेरा है, वहां प्रकाश फैलाने का काम करना चाहिए. उन्होंने विद्यालय के बच्चों को मिट्टी का दीया जलाने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय के प्राचार्य आदर्श देव ने दीपावली पर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. बच्चों को हिदायत देते हुए कहा कि बम-पटाखे से दूर रहे और प्रदूषण रहित त्योहार मनाये. मौके पर उप प्राचार्य एसबी साहा, धनंजय कुमार आदि मौजूद थे.