इसकी जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जपला-छत्तरपुर पथ सिद्धनाथ पेट्रोल पंप के समीप बाइक चेकिंग लगा दी. इसी क्रम में संतन पासवान एक बाइक से उक्त स्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही वह बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस के जवानों ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा.
इस संबंध में थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि संतन पासवान नबीनगर थाना क्षेत्र के बाघी गांव का निवासी है. उसके खिलाफ हुसैनाबाद, बिहार के नबीनगर ,टंडवा थाना में कई मामले दर्ज हैं. हुसैनाबाद पुलिस को इसकी दो वर्षों से तलाश थी. इस अभियान में हुसैनाबाद थाना के एसआइ उमाकांत तिवारी व पुलिस के कई जवान शामिल थे.