11 व 12 अक्तूबर को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गयी है. 11 अक्तूबर को कॉमर्स, भौतिकी, रसायन व 12 अक्तूबर को गणित, मनोविज्ञान आदि विषय के अभ्यार्थियों का साक्षात्कार होगा. योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में सुबह 9.00 बजे से साक्षात्कार शुरू होगा. कुलपति डॉ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कॉलेजों में विभिन्न विषयों के शिक्षक के रिक्त 101 पदों पर अनुबंध के आधार पर बहाली की जायेगी, इसके लिए 329 आवेदन प्राप्त हुआ है.
साक्षात्कार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुलपति की अध्यक्षता में साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार बोर्ड में कुलसचिव, एक्सटर्नल एक्सपर्ट, विभागाध्यक्ष, विभाग के डीन के अलावा एससी या एसटी शिक्षक शामिल होंगे.
साक्षात्कार 100 अंक का होगा. इसमें अभ्यर्थी को एकेडमिक में 60 अंक दिये जायेंगे. इसमें मैट्रिक में 10, इंटरमीडिएट में 10, स्नातक में 18 और पीजी में 22 अंक निर्धारित किया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त योग्यता में पीएचइडी, नेट, जेट, विषय ज्ञान, पढ़ाने की कला, रिसर्च आदि में अंक दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षक को प्रति लेक्चर 600 रुपये या अधिकतम 30 हजार रुपये मासिक मानदेय का भुगतान किया जायेगा. इसी शर्त के आधार पर स्नातकोत्तर विभाग में शिक्षक के पद पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्त की जायेगी. साक्षात्कार में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का पैनल तैयार होगा. यह पैनल की वैधता तब तक मान्य रहेगी, जब तक जेपीएससी द्वारा पदों पर नियुक्ति नहीं कर ली जाती है.