27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी में जुटी भाजपा

अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी में जुटी भाजपा (फोटो राज कौशिक की) 15 से 17 सितंबर तक रांची में प्रवास करेंगे अमित शाह तीन दिनों के दौरान अमित शाह 19 बैठकों में हिस्सा लेंगे प्रदेश कार्यालय का किया जा रहा रंग-रोगनपदाधिकारियों को सौंपी जा रही व्यवस्था की जिम्मेवारी वरीय संवाददाता4रांची भाजपा के राष्ट्रीय […]

अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी में जुटी भाजपा (फोटो राज कौशिक की) 15 से 17 सितंबर तक रांची में प्रवास करेंगे अमित शाह तीन दिनों के दौरान अमित शाह 19 बैठकों में हिस्सा लेंगे प्रदेश कार्यालय का किया जा रहा रंग-रोगनपदाधिकारियों को सौंपी जा रही व्यवस्था की जिम्मेवारी वरीय संवाददाता4रांची भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रांची प्रवास को लेकर प्रदेश भाजपा तैयारी में जुट गयी है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में रंग-रोगन किया जा रहा है. बैठने से लेकर सारी व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. श्री शाह तीन दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. वे 15 सितंबर से 17 सितंबर तक राजधानी रांची में प्रवास करेंगे. इस दौरान विधायक, सांसद, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठ, मोर्चा, बूथ समिति के अलावा बुद्धिजीवियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. तीन दिनों के दौरान श्री शाह 19 बैठकों में हिस्सा लेंगे. पार्टी श्री शाह का एक कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल पर भी आयोजित करने पर विचार कर रही है. श्री शाह के स्वागत को लेकर भी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. भाजपा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक श्री शाह का स्वागत करेंगे. पार्टी की ओर से विभिन्न पदाधिकारियों को व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है. श्री शाह के रांची दौरे के बाद पार्टी मिशन 2019 को लेकर जोर-शोर से मैदान में उतरेगी. पार्टी ने लोकसभा की सभी 14 सीट व विधानसभा की 60 सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य तैयार किया है. बूथ कमेटी को दुरुस्त करने को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र में बूथ व मंडल अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें