27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के प्रति जागरूक करती है फिल्म

स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों ने देखा टॉयलेट एक प्रेमकथा मेदिनीनगर : शुक्रवार को पलामू के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से जुड़े लोगों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म देखी. उपायुक्त अमीत कुमार की माने तो यह फिल्म एक ऐसे समय पर रिलीज हुई है, जब पूरे देश में खुले में […]

स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों ने देखा टॉयलेट एक प्रेमकथा
मेदिनीनगर : शुक्रवार को पलामू के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से जुड़े लोगों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म देखी. उपायुक्त अमीत कुमार की माने तो यह फिल्म एक ऐसे समय पर रिलीज हुई है, जब पूरे देश में खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए जो अभियान चल रहा है, वह जनआंदोलन का रूप ले चुका है. ऐसे में यह फिल्म स्वच्छता पर ही आधारित है. इसलिए फिल्म देखने के बाद लोगों की शौचालय के प्रति धारणा बदलेगी. पहले भी फिल्म समाज को प्रेरित करने का काम करती थी. वैसी फिल्म जो प्रेरणादायक है, उसे देख कर लोग प्रेरणा लेते हैं.
इस बात को ध्यान में रखकर पलामू में स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों को टॉयलेट एक प्रेमकथा दिखायी गयी है. बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन से पलामू में जुड़े लोगों के साथ साथ 21 प्रखंडों के 128 पंचायतों के मुखिया, पंचायत स्वयं सेवक, स्वच्छता दूत, स्वच्छताग्रही और उत्प्रेरकों को यह फिल्म दिखायी गयी. इस विशेष कार्यक्रम में डीसी श्री कुमार भी मौजूद हुए और स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ाया. मोहन सिनेमा हॉल में फिल्म दिखायी गयी.
अभियान से जुड़े लोगों की माने तो फिल्म देखने 800 के करीब लोग आये थे, जिसमें 500 से अधिक ऐसे लोग थे, जिनका सिनेमा हॉल में फिल्म देखने का पहला अनुभव रहा. पड़वा प्रखंड के छेछौरी पंचायत की जल सहिया चिंता देवी ने बताया कि हॉल में फिल्म देखने का यह पहला अनुभव है. लेकिन काफी अच्छा लगा. फिल्म में स्वच्छता के प्रति जो संदेश दिया गया है, उससे हम सभी को एक प्रेरणा मिली है.
स्वच्छ भारत मिशन ने यह जो प्रयास किया, वह काफी सराहनीय है. इससे लोग जागरूक होंगे. कार्यक्रम में जिला समन्वयक केके गुप्ता, कनक राज, सहायक परामर्शी मनोज कुमार, सदर प्रखंड मुखिया संघ के विवेकानंद त्रिपाठी, हैदरनगर मुखिया संघ के अध्यक्ष कमलेश सिंह, सुदना पूर्वी के मुखिया सत्येंद्र तिवारी, छोटेलाल गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें