हरिहरगंज (पलामू) : मंगलवार को भी हरिहरगंज बंद रहा. दुकानें नहीं खुली, इससे आमलोगों को परेशानी हुई. शनिवार को उपद्रवियों ने हरिहरगंज बाजार में स्थित सात दुकानों में आग लगा दी थी, इसके बाद से दुकानें बंद है. इस बीच घटना की जानकारी पाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय हरिहरगंज पहुंचे.
उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री राय ने कहा कि जो उपद्रवी हैं, उन्हें चिह्न्ति कर कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस को चाहिए कि घटना के मूल में जाये, किन लोगों के कारण बार-बार अमन का माहौल प्रभावित हो रहा है. इसे देखने की जरूरत है. किसी भी निदरेष को फंसाया नहीं जाना चाहिए.
उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पूजा समिति में जो लोग सक्रिय रहते हैं, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. सामाजिक कार्यो में सक्रिय रहने वाले लोगों के खिलाफ अगर इस तरह पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मामला दर्ज कराया जायेगा, तो इससे स्थिति बनने के बजाये बिगड़ेगी ही.
इसलिए यह जरूरी है कि पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल करे और दोनों पक्षों के वैसे लोगों को पकड़े, जो अमन और चैन को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं. श्री राय ने कहा कि वह रांची लौट कर पूरे मामले की जानकारी राज्यपाल के सलाहकार को देंगे.
उन्होंने कहा कि यह भी सूचना मिल रही है कि जिस पुलिस पदाधिकारी ने माहौल को शांत करने के लिए सबसे ज्यादा सक्रियता दिखायी, किसी भी अनहोनी को टालने के लिए फायरिंग की, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है. ऐसा लगता है कि राजनीति षडयंत्र के तहत सब कुछ चल रहा है.
इस घटना का कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं. इसलिए अमन पसंद लोगों को इन बातों को भलिभांति समझना होगा. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामनारायण दुबे, विपिन बिहारी सिंह, ललन सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, सत्यनारायण शौंडिक, अरुण स्वर्णकार,भीमसेन शर्मा, दिनेश पासवान, सत्येंद्र पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.