Advertisement
पुलिस ने कौडि़या में दारू भट्ठी ध्वस्त की
मेदिनीनगर : रविवार को सदर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान कौड़िया में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में थाना प्रभारी ममता कुमारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को बताया कि गांव में अवैध तरीके से महुआ का शराब बनाया जा रहा है.शाम होते ही शराब पीने वालों का जमावड़ा […]
मेदिनीनगर : रविवार को सदर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान कौड़िया में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में थाना प्रभारी ममता कुमारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को बताया कि गांव में अवैध तरीके से महुआ का शराब बनाया जा रहा है.शाम होते ही शराब पीने वालों का जमावड़ा लग जाता है. इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है.
इसका सबसे ज्यादा कुप्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ममता कुमारी ने ग्रामीणों के सहयोग से गांव में जिनके घर भी अवैध तरीके से शराब बनाया जा रहा था, उसके घर जाकर शराब बनाने वाले समान व जांवा महुआ व शराब को नष्ट किया. थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 20-25 डब्बा शराब को नष्ट किया गया है. आज पहला दिन था, इसलिए शराब बनाने वाले को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement