Advertisement
जॉब कार्ड नवीनीकरण नहीं करने का मामला उजागर
फरजी निकासी मामले में सात दिन के भीतर राशि जमा करने का निर्देश हेरहंज : प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान चीरू पंचायत में जॉब कार्ड नवीनीकरण नहीं करने का मामला आया. रोजगार सेवक लालमुनी तिवारी पर प्रखंड ज्यूरी ने एक हजार रूपये का अर्थदंड लगाया. साथ ही योजनाओ में अनियमितता व फरजी निकासी मामले […]
फरजी निकासी मामले में सात दिन के भीतर राशि जमा करने का निर्देश
हेरहंज : प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान चीरू पंचायत में जॉब कार्ड नवीनीकरण नहीं करने का मामला आया. रोजगार सेवक लालमुनी तिवारी पर प्रखंड ज्यूरी ने एक हजार रूपये का अर्थदंड लगाया.
साथ ही योजनाओ में अनियमितता व फरजी निकासी मामले में एक सप्ताल के भीतर राशि जमा करने की बात कही गयी. एक जॉब कार्डधारी चार वर्षों से बाहर रहकर काम कर रहा था. उसके लेबर मद की सारी राशि निकासी कर लेने का मामला आया. सेरनदाग पंचायत में 12 योजनाओं में 14 लाख 67 हजार रूपये की हुई फरजी निकासी मामले में सात दिन के भीतर राशि जमा करने का निर्देश ज्यूरी ने दिया. कार्य स्थल पर मजदूरों के लिये सुविधा मौजूद नही रहने के मामले में रोजगार सेवक पर एक हजार का अर्थदंड लगाया गया.
हेरहंज पंचायत में 182 जॉब कार्ड नवीनीकरण नहीं करने पर रोजगार सेवक शत्रुघ्न महतो को पांच दिनों का समय दिया गया. योजना अभिलेख उपलब्ध नहीं रहने पर रोजगार सेवक पर एक हजार रूपये का अर्थदंड लगाया गया. पंचायत के विभिन्न योजनाओ में सात लाख 47 हजार सात सौ रुपये के फरजी निकासी मामले में प्रखंड ज्यूरी ने सात दिन के अंदर राशि जमा करने का निर्देश दिया. कूप निर्माण में बकाया भुगतान पर बीडीओ को 15 दिन का समय दिया गया. तासु पंचायत में 14वीं वित्त व मनरेगा का मामला छाया रहा.
योजनाओं में छह लाख 33 हजार रुपये के फरजी निकासी मामले में वसूली के लिये सात दिनों का समय दिया गया. मौके पर सामाजिक अंकेक्षण टीम के लीडर बादल, ज्यूरी टीम में प्रमुख राजेश्वरी देवी, ग्राम प्रधान नंदकिशोर जायसवाल, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी रूपा सिंह समेत बीडीओ श्रवण राम, बीस सूत्री अध्यक्ष विजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, उपमुखिया संजय कुमार व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement