Advertisement
धरना-प्रदर्शन 25 जून को
पड़वा : कजरी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कजरी स्टेशन पर कराने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर 25 जून को कजरी स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजक सह लोहड़ा पंचायत के मुखिया बुद्धिनारायण पासवान ने कहा कि कजरी रेलवे स्टेशन पर करीब 50 किलोमीटर दूर से लोग […]
पड़वा : कजरी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कजरी स्टेशन पर कराने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर 25 जून को कजरी स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजक सह लोहड़ा पंचायत के मुखिया बुद्धिनारायण पासवान ने कहा कि कजरी रेलवे स्टेशन पर करीब 50 किलोमीटर दूर से लोग ट्रेन पकड़ने आते हैं, लेकिन एक्सप्रेस का ठहराव नहीं रहने के कारण लोगों को डालटनगंज स्टेशन जाना पड़ता है. इस स्टेशन से रेलवे को राजस्व भी काफी मिलता है. लेकिन स्टेशन पर कोई सुविधा नहीं है.
मुखिया श्री पासवान ने कहा है कि कजरी रेलवे स्टेशन पर हरिहरगंज, छतरपुर, नावा बाजार, पाटन, मनातू, तरहसी, किशुनपुर, इलाके के लोग ट्रेन पकड़ने आते है. श्री पासवान ने कजरी स्टेशन पर प्लेटफार्म को ऊंचा करने, दोनों प्लेटफार्म पर यात्री प्रतिक्षालय बनवाने, कैंटीन खुलवाने आदि की मांग की है. श्री पासवान ने 25 जून को आहूत धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement