13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करें : डीसी

मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि राष्ट्र और समाज हित में कार्य करने के लिए व्यक्ति को स्वस्थ रहना आवश्यक है. जब तक व्यक्ति स्वस्थ नहीं रहेंगे, तब तक वह समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका अदा नहीं कर सकते. इसलिए यह आवश्यक है कि स्वस्थ रहने के लिए […]

मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि राष्ट्र और समाज हित में कार्य करने के लिए व्यक्ति को स्वस्थ रहना आवश्यक है. जब तक व्यक्ति स्वस्थ नहीं रहेंगे, तब तक वह समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका अदा नहीं कर सकते. इसलिए यह आवश्यक है कि स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति योग का अभ्यास नियमित रूप से करें.
केवल योग दिवस के दिन योगाभ्यास करने से स्थिति में बदलाव नहीं होगा. योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा. खास तौर पर युवाओं का ध्यान योग की तरफ होना आवश्यक है. जब युवा स्वस्थ होंगे तो वह शारीरिक व मानसिक रूप से अपनी ऊर्जा समाज व राष्ट्र हित में लगायेंगे. डीसी श्री कुमार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिवाजी मैदान में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित शिविर में बोल रहे थे.
डीसी श्री कुमार ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की पहचान है. हम सभी जब योग को सहज रूप में अपनायेंगे तभी देश की संस्कृति का विकास होगा. इसलिए सभी लोगों को योग का अभ्यास नियमित करना चाहिए. योग शिविर में केंद्र सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न प्रकार के आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया. प्रशिक्षक पतंजलि योग समिति के राजीव कुमार, ममता कुमारी, प्रमोद कुमार आदि ने शिविर में योग का अभ्यास कराया.
साथ ही जीवन के विकास के लिए योग के महत्व की भी जानकारी दी गयी. शिविर में प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी, सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी, राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोग शामिल थे. शिविर में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा, उपविकास आयुक्त,डीआरडीए के निदेशक हैदरअली, सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी मीना राय, रमण कुमार, डॉ आरके रंजन, डीपीआरओ डीएन भादुड़ी, डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह, सदर सीओ शिवशंकर पांडेय, सदर बीडीओ मो. जुल्फीकार अंसारी, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, बीससूत्री समिति के जिला उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, महामंत्री विजयानंद पाठक, अविनाश वर्मा, अनुज त्रिपाठी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ललित कुमार साहू, बाल शिक्षा निकेतन स्कूल के निदेशक विजय गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें