हुसैनाबाद. पलामू उपायुक्त के निर्देशपर हुसैनाबाद प्रशासन ने देवरी खुर्द पंचायत के सोननदी तट से अवैध तरीके से हो रहे बालू उत्खनन में लगे पोकलेन को सोमवार की रात जब्त कर लिया. इस संबंध में अंचल पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा ने देवरी ओपी में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. परमेश्वर कुश्वाहा ने बताया कि उपायुक्त को सूचना मिली थी की सोन नदी से बालू माफियों द्वारा अवैध उत्खन्न किया जा रहा है.
इसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो के नतृत्व में सोन नदी उत्खन्न स्थल पर छापामारी की गयी, जिसमें उक्त स्थल पर एक पोकलेन से बालू की अवैध उत्खन्न की जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर देवरी ओपी ले आयी. उन्होंने कहा कि सोन नदी के कई घाटों का बंदोबस्ती सरकार ने की है. लेकिन बालू उठाव के लिए सरकार ने तिथि भी निर्धारित की है. 10 जून से लेकर 10 अक्तूबर तक घाटों से बालू उठाना वर्जित है.