21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनांचल ग्रामीण बैंक से 6.49 लाख रुपये की डकैती

छतरपुर (पलामू) : डकैतों ने बुधवार को दिनदहाड़े छतरपुर के वनांचल ग्रामीण बैंक से 6 लाख 49 हजार रुपये की डकैती कर ली. वे सीसीटीवी और डीबीआर भी अपने साथ लेते गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है 10.45 बजे तीन बाइक पर सवार होकर सात डकैत ग्राहक बन बैंक में […]

छतरपुर (पलामू) : डकैतों ने बुधवार को दिनदहाड़े छतरपुर के वनांचल ग्रामीण बैंक से 6 लाख 49 हजार रुपये की डकैती कर ली. वे सीसीटीवी और डीबीआर भी अपने साथ लेते गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है 10.45 बजे तीन बाइक पर सवार होकर सात डकैत ग्राहक बन बैंक में घुसे. उस वक्त फील्ड आॅफिसर संजय पांडेय काम कर रहे थे. इसी दौरान एक डकैत उनके पास पहुंचा व उनकी कनपटी में पिस्तौल सटा दी. वहीं बैंक के अन्य कर्मचारी प्रदीप तिग्गा, प्रदीप प्रसाद, ज्योति प्रसाद को कब्जे में लेकर वज्रगृह में बंद कर दिया.
इसके बाद सीसीटीवी कैमरा, अलार्म व डीबीआर को नोंच कर अपने पास रख लिया. फिर बैंक में रखे रुपयों से भरे बैग को लेकर चलते बने. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डकैतों की संख्या सात थी. सभी बेनकाब थे और उनकी उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच थी. मात्र दस मिनट के भीतर ही डकैतों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये. सूचना देने के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस लोगों ने कहा कि सूचना देने के बाद भी पुलिस एक घंटे बाद बैंक पहुंची.
उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर बैंक है, उससे कुछ दूरी पर थाना, सीआरपीएफ कैंप और एसडीओ का आवास भी है. भीड़-भाड़ वाले इलाके में जिस तरह बेनकाब अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, उससे लोगों में आक्रोश है.
बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा
बैंक में डकैती की जानकारी मिलने पर एसपी इंद्रजीत माहथा भी छतरपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि एसडीपीओ संजय के नेतृत्व में छापामारी की जा रही है. पुलिस के देर से पहुंचने के सवाल पर एसपी ने कहा कि छतरपुर के थाना प्रभारी कुर्की की कार्रवाई में निकले थे. इस मामले में बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा गया है. जल्द ही इस पूरे मामले का उदभेदन होगा.
विधायक ने पुलिस की सक्रियता पर उठाया सवाल
छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाया है. कहा कि छतरपुर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में बैंक स्थित है. उसके बाद भी अपराधियों ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया है, उससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें