महेशपुर : थाना क्षेत्र के सिलमपुर गांव के समीप महेशपुर-पाकुड़िया (पीडबल्यूडी) मुख्य सड़क के किनारे जमाबंदी नंबर 339, प्लॉट नंबर- 496 मौजा सिलमपुर में शोभान शेख, घाटु शेख सहित अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमित सरकारी जमीन को मुक्त कराया. इस कार्रवाई में सीओ महेशपुर रोहित सिन्हा ने थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक,
अमीन तथा महिला व पुरुष पुलिस बल आदि थे. सीओ रोहित सिन्हा ने बताया कि सरकारी जगह को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक वर्ष पूर्व से नोटिस दिया गया था. लोगों द्वारा स्वतः खाली नहीं करने पर बाध्य होकर प्रशासन को अतिक्रमित सरकारी जगह अतिक्रमण मुक्त कराने का सख्त कदम उठाना पड़ा. मौके पर थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह, सअनि देवानंद कुमार, अचल निरीक्षक दासमत मुर्मू, राजस्व कर्मचारी विकास बास्की, अमीन सहित काफी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल मौजूद थे.