पाकुड़ : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में एमएसडीपी योजना को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीसी ए मुथु कुमार ने की. इसमें पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम, महेशुपर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी उपस्थित हुए. डीसी ने कहा कि एमएसडीपी योजना के
तहत प्रस्ताव भेजने के लिये सभी प्रखंडों से प्राप्त योजनाओं को अनुमोदन कर भेजने की स्वीकृति दी गयी. जिला स्तरीय कमेटी की ओर से योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. स्वीकृत योजनाओं का प्रतिवेदन राज्य सरकार को भेजा जायेगा. जिसके बाद राज्य स्तरीय कमेटी की ओर से योजनाओं की स्वीकृति दी जायेगी. मौके पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल आदि थे.