पाकुड़ में स्वागत उत्साह कार्यक्रम में बोले आजसू सुप्रीमो
Advertisement
सरकार से उठ रहा जनता का भरोसा
पाकुड़ में स्वागत उत्साह कार्यक्रम में बोले आजसू सुप्रीमो पाकुड़ : वर्तमान सरकार जनता के भरोसे पर खरा नहीं उतर पा रही है. सरकार ने कई ऐसे निर्णय लिये हैं, जिससे जनता का भरोसा सरकार से टूटता जा रहा है. उपरोक्त बातें आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने रविवार को शहर के रवींद्र भवन में […]
पाकुड़ : वर्तमान सरकार जनता के भरोसे पर खरा नहीं उतर पा रही है. सरकार ने कई ऐसे निर्णय लिये हैं, जिससे जनता का भरोसा सरकार से टूटता जा रहा है. उपरोक्त बातें आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने रविवार को शहर के रवींद्र भवन में पार्टी की ओर से आयोजित स्वागत उत्साह कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि सरकार में सहयोगी दल होने के नाते उन्होंने कई परामर्श भी दिये, परिणाम से अवगत भी कराया है. सरकार की नीतियों को प्रखंड या जिला कार्यालय ही पहुंचाती है, अगर वहां पारदर्शिता बरती जाय तो लोगों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा : जो सेवक हैं, वे सेवा देने में प्रसिद्धि कायम कर रही है, तो उसका आकलन उसी आधार पर कर सकते हैं. यहां के आदिवासी-मूलवासी कई विषयों से वर्तमान समय में अवगत नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने जनभावना का सम्मान करते हुए प्रदेश के दायित्व को पूरा करने की बात कही.
कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें : बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जनता व राज्य का नेतृत्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कथन भड़काऊ है.
सरकार से उठ रहा…
नेता या राजनेता जनता के निर्णय को अपमानित नहीं कर सकता. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एकजुट हो कर कार्यकर्ता कार्य करें और संगठन को जिले के सभी गांव में मजबूत करने का कार्य करें, इसे लेकर परिचय जनसभा किया जा रहा है. कहा कि क्षेत्र के बुनियादी समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन किया जायेगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. मौके पर पार्टी के संताल परगना प्रभारी जनार्दन टुडू, प्रधान प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत,
केंद्रीय उपाध्यक्ष मंजूला हांसदा, जिला अध्यक्ष बाबू पॉल, बिक्रम सिंह, विवेक मालतो सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम से पूर्व पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने गांधी चौक स्थित गांधी जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न दलों व पंचायत प्रतिनिधियों ने पार्टी सुप्रीमो के समक्ष पार्टी का दामन थामा. जिसमें पूर्व जिप सदस्य हाजीकुल आलम, समसेदा बीबी, अख्तारा बानो सहित अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement