13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टमाइंड सहित चार गिरफ्तार

ट्रैक्टर लूट मामला . सोनारायठाड़ी निवासी बिक्रम मंडल करता था रिसीवर का काम मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र से 21 अप्रैल की रात्रि चालक व खलासी से अज्ञात लुटेरों द्वारा हथियार के बल पर ट्रैक्टर का इंजन, रुपया व मोबाइल लूट लिया गया था. गुरुवार को पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है. पाकुड़ : […]

ट्रैक्टर लूट मामला . सोनारायठाड़ी निवासी बिक्रम मंडल करता था रिसीवर का काम

मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र से 21 अप्रैल की रात्रि चालक व खलासी से अज्ञात लुटेरों द्वारा हथियार के बल पर ट्रैक्टर का इंजन, रुपया व मोबाइल लूट लिया गया था. गुरुवार को पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है.
पाकुड़ : पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड सहित चार को गिरफ्तार किया है. उपरोक्त मामले का खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी मणिलाल ठाकुर, आशिक टुडू एवं लखिंद्र रॉय को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इंजन को खरीदने वाले देवघर जिला के सोनारायठाड़ी थाना के विक्रम मंडल को गिरफ्तार कर किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में कुल आठ अपराधी संलिप्त थे. जिसमें तीन को गिरफ्तार किया गया है,
शेष पांच अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही बाकी अपराधियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. गौरतलब हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पृथ्वीनगर निवासी अली हुसैन का ट्रैक्टर लेकर उसी गांव के चालक बदरूल शेख (45 वर्ष) अपने सह चालक सादेकुल शेख के साथ बीते 21 अप्रैल की रात्रि करीब 11 बजे पैनम कोल माइंस रोड पर जा रहा था. मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पोचाथोल गांव के समीप पहुंचते हुए पहले से घात लगाये बैठे 10-12 की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ट्रैक्टर रोक कर दोनों के साथ मारपीट करते हुए हथियार के बल पर चालक से तीन हजार रुपये नकद व खलासी से एक जेन कंपनी का मोबाइल भी छिन लिया. बाद में दोनों को जंगल ले जा कर एक वृक्ष में बांध दिया था
तथा ट्रैक्टर के बालू लदे ट्रॉली को कुछ दूरी पर ले जा कर छोड़ दिया और इंजन लेकर फरार हो गये थे. मामले को लेकर मालपहाड़ी थाना में कांड संख्या 44/17 दर्ज किया गया था. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक एस एस तिवारी, नगर थाना प्रभारी इंदु शेखर झा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी लव कुमार, मालपहाड़ी थाना प्रभारी शिव कुमार टुडू को शामिल किया गया था
मणिलाल ठाकुर है घटना का मास्टरमाइंड : एसडीपीओ श्रवण कुमार ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड पाकुड़ का दुर्गापुर निवासी मणिलाल ठाकुर है. मणिलाल ने ही उपरोक्त घटना को अंजाम देने की योजना बनायी थी और अपने सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर
लुटेरों तक पहुंची पुलिस
एसडीपीओ श्रवण कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर इंजन को लूट के क्रम में अपराधियों ने खलासी का मोबाइल भी लूट लिया था. इसी मोबाइल लोकेशन तथा सीडीआर के आधार पर पुलिस अपराधी तक पहुंची. लूटे गये मोबाइल को धराया अपराधी पाकुड़ के दुर्गापुर निवासी मणिलाल ठाकुर उपयोग कर रहा था.
पुलिस मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए मणिलाल को दबोच लिया. मणिलाल के निशानदेही पर ही अन्य दो अपराधी आशिक टुडू व लखिंद्र राय को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद तीनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए ट्रैक्टर को सोनारायठाड़ी निवासी बिक्रम मंडल को बेचे जाने की बात स्वीकारी. जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर बिक्रम मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों की मानें तो बिक्रम मंडल पूर्व से ही चोरी के सामानों की खरीदारी-बिक्री में संलिप्त है.
अापराधिक गतिविधियों में पूर्व में भी संलिप्त रहे हैं तीनों लुटेरे
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि पकड़ाए अपराधी आशिक टुडू व लखिंद्र रॉय लूट, चोरी, अपहरण जैसे दर्जनों मामले में अभियुक्त है. दोनों के विरुद्ध विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज हैं. वहीं बताया कि ट्रैक्टर लूट घटना के मास्टर माइंड मणिलाल भी कई संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें