पाकुड़ : नगर पंचायत कार्यालय में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन में गेट बल्व लगाने से उत्पन्न समस्या एवं उसके निराकरण को लेकर बुधवार को बैठक हुई. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावे पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंता, वार्ड पार्षद एवं शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. उक्त बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के राजापाड़ा, भगतपाड़ा आदि मुहल्लों में पेयजलापूर्ति व्यवस्था का लाभ लोगों को नहीं मिलने को लेकर शहरवासियों ने शिकायत की.
बैठक में पाइप लाइन के बीच में कई स्थानों पर बल्व लगाये जाने की वजह से पानी नहीं मिलने की ओर नगर पंचायत अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया गया. बैठक में लोगों को पेयजल सुविधा नहीं मिलने को लेकर उपभोक्ताओं, वार्ड पार्षद एवं अध्यक्ष लगभग आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से बैठक मे पेयजल समस्या के निदान को लेकर कोई खास निर्णय नहीं लिया जा सका. उक्त बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष मीता पांडेय, उपाध्यक्ष सोमनाथ घोष, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग रास बिहारी सिंह, सहायक अभियंता देवानंद सिंह, वार्ड पार्षद तारक साहा, द्वुवेंदु मंडल, चंदना घोष, किरणलाल कापरी, अधिवक्ता जेपी उपाध्याय, प्रताप शुक्ला, जनार्दन सिंह आदि ने हिस्सा लिया.
क्या कहा नगर पंचायत अध्यक्ष ने
बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के राजापाडा एवं भगतपाड़ा मुहल्ले में पानी नहीं मिलने की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की गयी है. उपभोक्ताओं से सात दिन का वक्त मांगा गया है. पाइप लाइन में व्याप्त गड़बड़ी को दूर किया जायेगा और ऐसा नहीं हुआ तो उपभोक्ताओं को दूसरे रास्ते पानी की सुविधा दी जायेगी. उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष मीता पांडेय ने कही.