29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव

कार्यक्रम . विद्यालय चलें-चलाएंअभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित, प्रमुख ने कहा ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जिलेभर में विद्यालय चलें-चलायें अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है. इसके तहत गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पाकुड़ : शहर के धनुषपूजा मध्य विद्यालय […]

कार्यक्रम . विद्यालय चलें-चलाएंअभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित, प्रमुख ने कहा

ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जिलेभर में विद्यालय चलें-चलायें अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है. इसके तहत गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
पाकुड़ : शहर के धनुषपूजा मध्य विद्यालय स्थित सभागार में प्रखंड संसाधन केंद्र पाकुड़ के सौजन्य से विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसका उद‍घाटन प्रखंड प्रमुख डोली मालतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह, बीइइओ राम नरेश राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड प्रमुख श्री मालतो ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ गांव के बच्चों को अधिक से अधिक मिले इसको लेकर गांव में जागरूकता अभियान चलायें. कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होगा. इसलिए सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करें.
वहीं बीइइओ श्री राम ने कहा कि नया सत्र शुभारंभ होने के पूर्व परियोजना द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसके क्रियान्वयन को लेकर उपस्थित सभी लोगों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कार्यशाला के दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष व मुखियाओं को विद्यालय में नियमित अनुश्रवण का निर्देश दिया. कहा कि विद्यालय संचालन में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीपीओ गणेश कुमार भगत, अमृत ओझा, बर्नार्ड हेंब्रम, सीआरपी ऋषि कुमार, मुखिया हेलेना हेंब्रम, रफीजुद्दीन शेख, बाहालेन हेंब्रम, सुमी सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.
महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार विद्यालय चलें चलायें अभियान -2017 कार्यक्रम के तहत महेशपुर के गढ़बाड़ी गांव स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में, प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का उदघाटन, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पाकुड़ राजाराम साह व बीडीओ पूर्णिमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएसइ श्री साह ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है बच्चों को विद्यालय से जोड़ना, विद्यालय में उनका ठहराव सुनिश्चित करना, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना,
स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना तथा शिक्षकों की नियमित उपस्थित सुनिश्चित करते हुए सरकार द्वारा विद्यालय के बच्चों को दी जाने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. बीडीओ पूर्णिमा कुमारी ने इस कार्य में पंचायत जनप्रतिनिधियों को सार्थक सहयोग करने की बात कही. बीइइओ भरत कुमार ने बताया कि प्रखंड के श्रीरामगड़िया तथा पथरिया पंचायत में जहां विद्यालयों में बच्चे कम आते हैं, ड्राप आउट के रूप में चिह्नित किया गया है. 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक छह से 14 आयुवर्ग के कुल 4605 बच्चों तथा चार प्लस आयु वर्ग के वैसे बच्चे जो आंगनबाड़ी केन्द्रों में हैं,
उन्हें विद्यालय में केजी दर्जे में, कुल 4226 बच्चों का नामांकन करने का लक्ष्य है. मंच संचालन घनश्याम चौबे ने किया. मौके पर बीइइओ भरत कुमार, उप प्रमुख रामचंद्र साह, बीस सूत्री अध्यक्ष तमाल चंद्र बनर्जी, सुरेंद्र भगत, विजय भंडारी, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल अदुद, यूनिसेफ के लखन पवार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, पेयजल व स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा, प्रखंड समन्वयक अमरेंद्र सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिकाएं, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, बीपीओ अब्दुस सलीम, बीआरपी, सीआरपी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे.
हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार विद्यालय चले-चलायें अभियान 2017 के तहत बुधवार को कन्या मध्य विद्यालय हिरणपुर में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन बीडीओ मो जफर हसनात, प्रखंड प्रमुख किशन मुर्मू ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ मो हसनात ने कहा कि स्वच्छ समाज निर्माण के लिए शिक्षा बेहद जरुरी है.
क्योंकि शिक्षा के बिना स्वच्छ समाज का निर्माण संभव नहीं है. कहा कि गांव-गांव में शिक्षा की अलख जगाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है. इसके लिए सभी का दायित्व बनता है कि बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें. वहीं प्रखंड प्रमुख किशन मुर्मू ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अभिभावकों को जागरूक होना जरूरी है. बीइइओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि विद्यालय चले-चलाएं अभियान में पांच संकल्प है. इसमें शून्य ड्रॉप आउट, विद्यालय में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति,
बच्चों को समुचित शिक्षा की व्यवस्था व स्वच्छ विद्यालय- स्वस्थ बच्चे का होना जरुरी है. उन्होंने उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अध्यक्षों आदि से अपील किया किया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को लेकर अभिभावकों तक जागरूक करें, ताकि विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो सके. इस मौके पर 20-सूत्री अध्यक्ष लखीप्रसाद साहा, बीपीओ किशन भगत, जबरदाहा मुखिया जोगेश मुर्मू, प्रधानाध्यपक द्वेतवादीन पांडे, मुकुंद महतो, एसएमसी अध्यक्ष मो.महीरूद्दीन अंसारी, सल्ली बास्की, कृष्णा मोहली आदि उपस्थित थे.
अमड़ापाडा प्रतिनिधि के अनुसार संथाली पंचायत भवन में स्कूल चलें चलायें अभियान का शुभारंभ बीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी ने शिक्षकों को समय पर विदयालय पहुंचने और पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिशित करने का निर्देश किया. अनुपसिथत रहने वाले शिक्षकों को बाज आने की नसीहत दी. मौजूद बीआरसी कर्मियों को विद्यालय में बच्चों की ठहराव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर बीइइओ हेलेना मरंडी, बीपीओ श्याम ठाकुर, मुखिया, बीआरपी, सीआरपी, शिक्षक सहित कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें