सोमवार की सुबह से ही गांव में परिजन, रिश्तेदार के अलावे गांव के लोग शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. शव के गांव पहुंचने की सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग शहीद के घर के बाहर जमा हो गये.
Advertisement
सुबह से ही शहीद के पार्थिव शरीर के इंतजार में जमे थे लोग
सोमवार की सुबह से ही गांव में परिजन, रिश्तेदार के अलावे गांव के लोग शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. शव के गांव पहुंचने की सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग शहीद के घर के बाहर जमा हो गये. हिरणपुर : शहीद लांस नायक बिहारी मरांडी को पदाधिकारियों, सेना […]
हिरणपुर : शहीद लांस नायक बिहारी मरांडी को पदाधिकारियों, सेना के जवानों सहित राजनीतिक दल के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. इधर मौके पर पहुंचे झामुमो नेता सह पूर्व मंत्री साइमन मरांडी, भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, झामुमो के युवा नेता दिनेश विलियम मरांडी सहित अन्य ने कहा कि देश की सुरक्षा में वे शहीद हुए हैं. इसे लेकर सभी को गर्व है.
सेना के जवानों ने बड़े भाई को सौंपा राष्ट्रीय ध्वज
शहीद बिहारी मरांडी के पार्थिव शरीर से लिपटे तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ सेना के जवानों ने शहीद बिहारी मरांडी के बड़े भाई प्रधान मरांडी को सौंपा. इधर बड़े भाई प्रधान मरांडी ने भी पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को लेते हुए कहा कि उनका भाई देश की सुरक्षा में शहीद हुआ है. उसे अपने भाई पर गर्व है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement