Advertisement
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव : कड़ी धूप में निकले लोग, किया वोट
महिलाएं घर का कामकाज छोड़ कर निकली बूथों पर लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में वोट डालने को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा था. सुबह से ही विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. महिलाएं भी घर का काम-काज छोड़ बच्चों को गोद में लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग […]
महिलाएं घर का कामकाज छोड़ कर निकली बूथों पर
लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में वोट डालने को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा था. सुबह से ही विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. महिलाएं भी घर का काम-काज छोड़ बच्चों को गोद में लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथों की ओर निकल गयी थी.
लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में रविवार के दिन वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा था. तपती गरमी में भी हजारों घरों से वोटर निकले और बूथों तक पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिला वोटरों में तो इस चुनाव को लेकर गजब का उत्साह देखा गया.
वे घर का कामकाज छोड़ कर अपने बच्चों को गोद में लेकर कतार में खड़ीं होकर पहले वोट किया और तब घर जाकर घर के काम निबटाये. तेज धूप में ग्रामीण इलाके में लोग छाता लगाकर कतार में खड़े रहे. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. इस कारण अधिकांश बूथों पर पहले से ही लंबी कतारें लग गयी. लिट्टीपाड़ा, आमड़ापाड़ा, हिरणपुर व गोपीकांदर में के नक्सल प्रभावित इलाकों में संगीनों के साये में लोगों ने निर्भीक हो कर मतदान किया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में थे सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
अमड़ापाड़ा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमड़ापाड़ा में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये था. अमड़ापाड़ा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जगह-जगह जंगलों में जवानों की तैनाती की गयी थी. वहीं बूथ तक पहुंचने वाले हर कच्ची सड़क व पुल-पुलिया पर पुलिस विशेष नजर बनाये हुई थी. पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी भी पूरे चुनाव के दौरान एलआरपी करते नजर आये. वहीं डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम, एसडीपीओ श्रवण कुमार, थाना प्रभारी सहदेव टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारी मुस्तैद दिखे.
गोपीकांदर के 40 बूथों में 74.1 प्रतिशत हुआ मतदान
गोपीकांदर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव के तहत दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के सात पंचायतों में कुल 40 मतदान केंद्रों में लगभग 74.1 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. पहाड़िया आवासीय विद्यालय बूथ नंबर 252 में इवीएम में खराबी की वजह से एक घंटे बाद मतदान हुआ शुरू. वही प्राथमिक विद्यालय टैंजोर बूथ नंबर 262 और प्राथमिक विद्यालय जोड़ाशिमल बूथ नंबर 241 में भी इवीएम में खराबी होने से मतदान प्रभावित रहा. जोडाशिमल में दोपहर के वक्त दोबारा इवीएम में खराबी आयी. जिसकी वजह से धूप में मतदाताओं को काफी परेशानी हुई. हालांकि बाद में यहां तकनीशियन पहुंचे तथा मतदान शुरू कराया.
प्रत्याशी भी पहुंचे बूथ
मतदान के दिन वोटरों का उत्साह बढ़ाने के लिए बूथों तक प्रत्याशी भी पहुंच रहे थे. झामुमो के साइमन मरांडी ने हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, आमड़ापाड़ा सहित कई इलाके के सुदूर ग्रामीण इलाके के बूथों का दौरा किया. वहीं भाजपा हेमलाल मुरमू भी बूथों में घूम-घूम कर जायजा ले रहे थे.
एसडीपीओ के समझाने के बाद मतदाता हुए शांत
हिरणपुर . प्रखंड के बूथ संख्या 171 पर इवीएम में तकनीकी खराबी आने के कारण देर से मतदान शुरू होने पर वहां मतदाताओं ने शोर मचाना शुरू किया. इसकी जानकारी मिलते ही एसडीपीओ श्रवण कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और मतदाताओं को समझा-बुझा कर शांत किया. बाद में तकनीशियन की टीम ने बूथ पर पहुंच कर मतदान शुरू कराया.
चुनावी झलकियां
272 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू
आमड़ापाड़ा के कई बूथों पर देर से शुरू हुआ मतदान
पकलो, मडगांवा, गौरपाड़ा बूथ पर इवीएम में आयी खराबी
हिरणपुर में हाथकाठी गांव में बूथ संख्या 124 व 125 में इवीएम में खराबी के कारण देर से शुरू हुआ मतदान
लिट्टीपाडा के बूथ संख्या 51, 52 व 53 में इवीएम में गड़बड़ी
हिरणपुर के बूथ संख्या 171 में इवीएम में खराबी, बहुत देर तक मतदान शुरू नहीं होने पर लोगों ने किया विरोध, पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीओ
हिरणपुर के बूथ संख्या 85 के इवीएम में गड़बड़ी, देर से हुई वोटिंग
बूथ संख्या 171, 252, 247, 255, 232, 92, 157 सहित कुल 10 स्थानों पर बदले गये वीवीपैट जबकि 19 बूथों पर बदले गये इवीएम
बूथ संख्या 224 का वीवीपैट खराब, बदलने के बाद शुरू हुआ मतदान
बूथ संख्या 171 में 09:30 बजे तक पड़े मात्र 20 वोट, यहां दो घंटे विलंब से शुरू हुआ मतदान
आमड़ापाड़ा के बासमती बूथ संख्या 209 व 210 में 12 बजे तक 71 प्रतिशत हुआ मतदान
आमड़ापाड़ा के छोटापहाड़पुर बूथ संख्या 206 में 12:10 बजे तक 62 प्रतिशत हुआ मतदान
बोहड़ा पंचायत के बूथ संख्या 228 में 12:10 तक 65 प्रतिशत हुआ मतदान
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने जबरदस्त की थी घेराबंदी
झामुमो प्रत्याशी साइमन मरांडी ने डुमरिया के तालपहाड़ी बूथ पर अपना वोट डाला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement