लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शिवचरण माल्टो ने बीजेपी को समर्थन देनेकाएलान किया है. दुमका में प्रेसकान्फ्रेंस कर उन्होंने चुनाव से हटने की घोषणा की.उन्होंने कहा है किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहेबगंज दौरे से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का निर्णय लिया है.कलही प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी साहेबगंज आये थेऔरराज्य को कई सौगात देकर गये.
मालूम हो लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें तीन राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा, झामुमो व झाविमो के उम्मीदवार थे, जबकि सात उम्मीदवार निर्दलीय मैदान में कूदे थे. अब एक निर्दलीय द्वारा भाजपा को समर्थन देने का एलान किये जाने के बाद मुख्य रूप से छह निर्दलीय उम्मीदवार ही मैदान में सक्रिय हैं.